Indian cricketer Yuvraj Singh, who has won accolades for his never dying spirit in real life as well as on the field of cricket, has also acted in a Punjabi film named Mehndi Shagna Di as a child artist. If you don't believe us, check out this picture. Watch video to know more.
क्रिकेटर बनने से पहले इस पंजाबी फिल्म में काम कर चुके हैं युवराज सिंह | भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को हम सभी एक मैच विनर खिलाड़ी में से एक के तौर पर जानते हैं। उनकी बैटिंग स्किल और कैंसर जैसी बीमारी को मात देने की वजह से लोग उनके फैन हैं। लेकिन क्या आपको पता है क्रिकेटर बनने से पहले वो एक्टिंग में डेब्यू कर चुके हैं। जी हां युवराज एक पंजाबी फिल्म में काम कर चुके हैं।